राष्ट्रमंडल खेल : मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में पहुंचे नमन तंवर

अपना वजन कम करने की कोशिश में मुक्केबाजी में आए नमन तंवर ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार को छठे दिन पुरुषों के 91 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है;

Update: 2018-04-10 12:08 GMT

राष्ट्रमंडल खेल (मुक्केबाजी)। अपना वजन कम करने की कोशिश में मुक्केबाजी में आए नमन तंवर ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार को छठे दिन पुरुषों के 91 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। नमन ने क्वार्टर फाइनल-1 में सामोआ के फ्रैंक मासोए को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी। 

नमन ने तीनों राउंड में अपना दबदबा बनाए रखते हुए फ्रैंक को बाहर का रास्ता दिखाया और भारत के लिए कांस्य पदक पक्का कर लिया है। 

भारत के 19 वर्षीय मुक्केबाज नमन अब सेमीफाइनल में किस मुक्केबाज से भिड़ेंगे। यह अभी तय नहीं हुआ है। 

          

नमन ने अंतिम-16 दौर में तंजानिया के हारुना महांदो को मात दी थी। 
 

Tags:    

Similar News