गौशाला को स्वावलंबी बनाने के लिए समिति का होगा गठन

उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा की जनपद में गौवंश की सुरक्षा व संचालित की जा रही गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया;

Update: 2017-09-24 17:12 GMT

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा की जनपद में गौवंश की सुरक्षा व संचालित की जा रही गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर रहे थे।  प्रदेश भर में लगभग 400 गौशाला संचालित हैं और वर्तमान सरकार के द्वारा गौवंश की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए संचालित गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से बड़ा कदम उठाया गया है। प्रदेश भर के सभी जनपदों में जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में इस कार्य के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।

गौतमबुद्ध नगर में तीनों प्राधिकरणों के माध्यम से पशुओं की सुरक्षा के उद्देश्य से पशु चिकित्सालय निर्माण के लिए अपना सुझाव सरकार को भेजें, ताकि जनपद में पशुओं की सुरक्षा की दिशा में गंभीर कदम उठाए जा सके। प्राधिकरण के द्वारा सरकार द्वारा संचालित पशु चिकित्सालय को आधुनिक बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा सकता है। उन्होंने समीक्षा करते हुए पाया कि किसी भी प्राधिकरण में पशु एंबुलेंस नहीं है उन्होंने पशु एंबुलेंस क्रय करने के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी बीएन सिंह कने अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि गौवंश की रक्षा एवं संचालित गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के संबंध में जो मार्ग निर्देश दिए गए हैं अधिकारियों के माध्यम से उनका पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News