अपना दल से लोगों को जोड़ने के लिए बनी कमेटी

अपना दल (एस) गौतमबुद्धनगर ईकाई की जिला स्तरीय बैठक रामपुर मार्केट स्थित कार्यालय पर हुई

Update: 2017-09-04 15:30 GMT

ग्रेटर नोएडा।  अपना दल (एस) गौतमबुद्धनगर ईकाई की जिला स्तरीय बैठक रामपुर मार्केट स्थित कार्यालय पर हुई। जिसमें सभी के लिए सामाजिक न्याय की पर परा पर विचार-विमर्श करते हुए संगठन की सदस्यता अभियान बढ़ाने के लिए सदस्यता प्रमुख टीम का गठन किया गया। इस अवसर पर डॉ. अरविन्द कुमार नागर व धर्मेश कुमार चैची को सर्वसम्मति से सदस्यता प्रमुख पद पर चयन का प्रस्ताव डॉ. सुरेन्द्र नागर ने रखा तथा सभी सदस्य सतीश भाटी, अमित पहलवान, लखन भाटी विकास नागर, नरेन्द्र नागर आदि लोगों ने सर्वसहमति से पास किया। बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह चेची ने किया। 

बैठक का उद्देश्य 6 तारीख को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं को जनता से जोड़कर उनकी समस्याओं को मंत्री जी के सामने रखा जा सके। बैठक में डॉक्टर दुजाना, सतीश भाटी, लखन भाटी, रवि नागर डॉक्टर अरविंद नागर मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News