कमिश्नर व डीएम ने किया गौशाला केन्द्र का निरीक्षण
करीब 2 हेक्टेयर में फैले व 700 पशुधारण क्षमता वाले मालीपुर अस्थायी गौशाला केन्द्र हस्तिनापुर का मंगलवार को आयुक्त अनीता सी मेश्राम व जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने निरीक्षण किया;
मेरठ। करीब 2 हेक्टेयर में फैले व 700 पशुधारण क्षमता वाले मालीपुर अस्थायी गौशाला केन्द्र हस्तिनापुर का मंगलवार को आयुक्त अनीता सी मेश्राम व जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने निरीक्षण किया। वहां की जा रही व्यवस्थाओं को एक-एक कर देखा व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। आयुक्त ने निराश्रित गोवंशों को अपने परिवार के सदस्य की तरह पालन करने तथा गौवंशों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा उनको अच्छा वातावरण व अच्छा चारा व पानी उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। आयुक्त ने कहा कि गौशाला में जन्म लेने वाले बछड़ों का नामकरण भी किया जाये। हस्तिनापुर के एकांत व हरियाली भरे क्षेत्र में स्थापित मालीपुर अस्थायी गौशाला केन्द्र अपने आप में एक मिसाल है। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह नियमित रूप से गौशाला में स्वयं आकर की जा ही व्यवस्थाओं को देखें तथा यह सुनिश्चित करें कि गौवंशों को किसी प्रकार की कोई कमी व परेशानी न होने पाये। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि मालीपुर अस्थायी गौशाला केन्द्र में 149 नर व 303 मादा पशु हैं। सभी पशुओं की जिओ टैगिंग करायी गयी है तथा खुरपका व मुंहपका टीकाकरण किया गया है।
उन्होंने बताया कि गौशाला में मेरठ, खरखौदा, हस्तिनापुर, मवाना आदि क्षेत्रों से लाकर निराश्रित गौवंशों को यहां आश्रय दिया गया है। यहां हरियाणा, हाईब्रिड फ्रिजन, शाहीवाल क्रास, जर्सी क्रास आदि नस्ल के गौवंश हैं। आयुक्त व जिलाधिकारी ने गौशाला की सीमा अन्तर्गत बनाये गये वर्मी कम्पोस्ट व ऑर्गेनिक खाद स्थल को भी देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर विकास खण्ड अधिकारी हस्तिनापुर, सहायक आयुक्त उद्योग शैलेन्द्र सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।