तीन मानवाधिकार हनन मामले में आयोग ने लिया संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मानवाधिकार हनन से जुड़े तीन मामलों में संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों से प्रतिवेदन मांगा है।;

Update: 2020-02-10 18:32 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मानवाधिकार हनन से जुड़े तीन मामलों में संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों से प्रतिवेदन मांगा है।

आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में आयोग ने भोपाल शहर के जेपी अस्पताल में जरूरी दवाओं के लिये मरीज़ों को हो रही परेशानियों पर संज्ञान लेने के बाद प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा अस्पताल अधीक्षक को दो सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

इसी तरह भोपाल शहर के एयरपोर्ट रोड पर स्थित एक जमींदार अनवर की 93 एकड़ जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर भू-माफिया शरीफ द्वारा हड़पने के मामले में कमिश्नर, कलेक्टर तथा पुलिस उप महानिरीक्षक से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

इसके अलावा भोपाल शहर में अवैध रूप से कई जगह पर बेची जा रही मांस के मामले में संज्ञान लेते हुए आयोग ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, नगर निगम कमिश्नर तथा स्वास्थ्य अधिकारी से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

Full View

Tags:    

Similar News