आयोग ने कानून व्यवस्था को लेकर गृह और पुलिस अधिकारियों से की बैठक

बैठक में इस दौरान आम चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति, आमचुनाव के लिए पुलिस बल की उपलब्धता;

Update: 2019-10-23 17:41 GMT

जयपुर । राजस्थान में निर्वाचन आयोग के आयुक्त पी एस मेहरा ने आगामी नगर निकाय चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

सचिवालय स्थित आयुक्त के कक्ष में हुई बैठक में पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था)एम एल लाठर, गृह सचिव एल एन मीना, पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) हवासिंह घुमरिया, आयोग के उप सचिव अशोक जैन सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में इस दौरान आम चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति, आमचुनाव के लिए पुलिस बल की उपलब्धता, पुलिस बलों को नियोजित करने के लिए कार्य योजना की प्रगति, नगर पालिका के संदर्भ में गत चार वर्षों में से तीन वर्ष से अधिक ठहराव या गृह जिले में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों के स्थांनातरण सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।


Full View

Tags:    

Similar News