आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2016 का परिणाम घोषित किया
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2016 का परिणाम 10 मार्च 2017 को घोषित कर दिया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-14 17:50 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2016 का परिणाम 10 मार्च 2017 को घोषित कर दिया है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार साक्षात्कार के लिये अनुप्रमाणन एवं व्यक्तिगत विवरण फार्म आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
आयोग ने फार्म और प्रमाणपत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि 13 अप्रैल तक आयोग कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। जिन आवेदकों के अभिलेख अंतिम तिथि तक आयोग कार्यालय में प्राप्त नहीं होंगे, उनके विषय में माना जायेगा कि वे साक्षात्कार में भाग नहीं लेना चाहते। उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर आयोग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।साक्षात्कार की तिथि अलग से घोषित की जायेगी।