कार विक्रेता के शोरूम सहित 6 स्थानों पर वाणिज्य विभाग का छापा
मध्यप्रदेश के शहडोल में एक कार विक्रेता के शोरूम पर आज दोपहर वाणिज्य कर विभाग जबलपुर के सतर्कता विंग की टीम ने छापामार कर दस्तावेजों की जांच की;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-05 23:27 GMT
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में एक कार विक्रेता के शोरूम पर आज दोपहर वाणिज्य कर विभाग जबलपुर के सतर्कता विंग की टीम ने छापामार कर दस्तावेजों की जांच की। उसकी अन्य फर्मो पर भी छापे की कार्यवाही की गई है।
सूत्रों के अनुसार शहर के एक प्रतिष्ठित कार विक्रेता के शोरूम सहित 6 जगहों पर वाणिज्य विभाग के दल ने एक साथ छापा मारा। यह छापामार कार्यवाही वाहनों के विक्रय में टैक्स चोरी का आरोप में की गई है। मौके पर मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है।