टीवी शो में भ्रष्ट राजनीतिज्ञ के रूप में दिखेंगे कॉमेडियन राजीव निगम

 कॉमेडियन राजीव निगम टेलीविजन धारावाहिक 'हर शाख पे उल्लू बैठा है' में एक राजनीतिज्ञ की भूमिका निभाते दिखाई देंगे;

Update: 2018-01-30 13:01 GMT

मुंबई।  कॉमेडियन राजीव निगम टेलीविजन धारावाहिक 'हर शाख पे उल्लू बैठा है' में एक राजनीतिज्ञ की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। यह धाराविहक एक भ्रष्ट और मसखरे राजनेता पर आधारित है।

चैनल स्टार प्लस कॉमेडी दिग्गज अश्विनी धीर के साथ यह आगामी धारावाहिक पेश करने जा रहा है। इसमें दिखाया जाएगा कि किस तरह आम जनता की परेशानियों को अनदेखा कर दिया जाता है।

राजीव ने कहा, "मैं अश्विनी धीर का आभारी हूं , जिन्होंने मुझे यह मौका दिया और मैं उनके साथ काम के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं।"

टेलीविजन पर कई कॉमेडी रियलिटी शोज में नजर आ चुके राजीव 'हर शाख पे उल्लू बैठा है' में एक भ्रष्ट राजनेता के रूप में बेहद अलग अंदाज में दिखेंगे।

Tags:    

Similar News