कोलंबो पोर्ट सिटी की आर्थिक समिति का विधेयक पारित

श्रीलंका की संसद ने 20 मई को सरकार द्वारा प्रस्तुत कोलंबो पोर्ट सिटी की आर्थिक समिति का विधेयक पारित किया। इससे पोर्ट सिटी का विकास नए दौर में प्रवेश हुआ;

Update: 2021-05-22 08:37 GMT

बीजिंग। श्रीलंका की संसद ने 20 मई को सरकार द्वारा प्रस्तुत कोलंबो पोर्ट सिटी की आर्थिक समिति का विधेयक पारित किया। इससे पोर्ट सिटी का विकास नए दौर में प्रवेश हुआ। बताया जाता है कि विधेयक बनाने का काम वर्ष 2017 से शुरू हुआ। इस साल 23 मार्च को मंत्रीमंडल ने इसे पारित किया। विदेशी प्रत्यक्ष पूंजी के आकर्षण में इसकी मुख्य भूमिका होगी। विधेयक के अनुसार कोलंबो पोर्ट सिटी योग्य उद्यमों और व्यक्तियों के लिए कर की कटौती करेगी और प्रशासनिक अनुमोदन प्रक्रिया सरल बनाएगी, ताकि पूंजी की सुविधा उन्नत हो सके।

स्थानीय मीडिया के अनुसार श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने कहा कि पोर्ट सीटी रोजगार के ज्यादा अवसर और विदेशी निवेश लाएगी। सरकार को निवेश की सुविधा लगातार बढ़ाना चाहिए।

Full View

Tags:    

Similar News