बिहार में ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर, दो की मौत
बिहार में औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र के अंबा बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर आज ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हुयी टक्कर में दो लोगो की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-29 13:40 GMT
औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र के अंबा बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर आज ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हुयी टक्कर में दो लोगो की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अंबा बाजार में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा पर सवार नेवराबीघा गांव निवासी राम कुमार (15) और उसके चचेरे भाई उज्जवल कुमार (12) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चालक समेत तीन अन्य घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घायलों का कुटुंबा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शवों को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है।