2 ट्रकों के बीच टक्कर,1 की मौत
बिहार में बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बेगमसराय गांव के निकट आज दो ट्रकों के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-13 11:57 GMT
बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बेगमसराय गांव के निकट आज दो ट्रकों के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-28 पर बेगमसराय गांव के निकट दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी।
दुर्घटना में एक ट्रक के चालक की मौके पर मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों से घायलों को निकाल कर बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा है।
दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-28 पर करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि दुर्घटनाग्रस्त को सड़क किनारे किये जाने के बाद यातायात सामान्य हो गया है।