कलेक्टर बच्चों को पढ़ा रहीं इंग्लिश
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की कलेक्टर जे पी आईरीन सिंथिया विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर बढ़ाने के लिए स्वयं मैदान में उतर आई हैं;
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की कलेक्टर जे पी आईरीन सिंथिया विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर बढ़ाने के लिए स्वयं मैदान में उतर आई हैं।
वे स्कूल में जाकर बच्चों को इंग्लिश पढ़ा रही हैं।
श्रीमती सिंथिया ने जिला मुख्यालय स्थित रूद्र प्रताप हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-दो में इंग्लिश विषय की कक्षा लेकर इसकी शुरुआत की है।
वे सप्ताह में एक दिन समय की उपलब्धता के अनुसार कक्षा ले रही हैं।
उन्होंने विकासखण्ड स्तर तक के समस्त अधिकारियों तथा क्षेत्रीय अमले से अपनी रुचि अनुसार कम से कम एक विद्यालय का चयन कर सप्ताह में एक दिन पढ़ाने की अपील भी की है।
कलेक्टर ने कहा है कि अधिकारी संभव हो तो गणित, विज्ञान या अंग्रेजी विषय पर विद्यार्थियों से ज्ञान साझा करें। इनके अलावा अपनी रुचि एवं अध्ययन अनुसार अन्य विषयों की कक्षायें भी ले सकते हैं।
कक्षायें लेना संभव न हो तो कम से कम सप्ताह में एक दिन निर्धारित शाला का औचक निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें। निरीक्षण संबंधी टीप शाला के निरीक्षण रजिस्टर पर आवश्यक रूप से दर्ज करें और उसका प्रतिवेदन जिला प्रशासन को भेजें।