कलेक्टर ने ली राईस मिलर्स की बैठक
कलेक्टर ने चावल जमा करने में आने वाली समस्याओं की बिन्दुवार समीक्षा की;
बेमेतरा। कलेक्टर महादेव कावरे द्वारा मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कस्टम मिलिंग अंतर्गत चावल उपार्जन में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों एवं राईस मिलर्स की बैठक ली गई। बैठक में खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा, जिला विपणन अधिकारी आर.एस. लहमोर, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक आर.कश्यप, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, शाखा प्रबंधक ज्योति सोनी, स्टेट वेयर हाउस कार्पोंरेशन के बी.एम. ए.के. दुबे, सहायक खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक, तथा राईस मिलर्स उपस्थित थे। कलेक्टर ने चावल जमा करने में आने वाली समस्याओं की बिन्दुवार समीक्षा की। धान उपार्जन केन्द्रों में पुराने बारदानें जमा होने की गति धीमी है। राईस मिलर्स द्वारा पुराने बारदाने जमा करने हेतु टैंिगंग की गई थी। उसके अनुरूप खाली बारदाना तत्काल जिला विपणन अधिकारी के माध्यम से जमा करने हेतु निर्देश दिए गए।
जिला राईस मिलर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष सुनील डागा द्वारा धान उठाव के अनुपात के संबंध में कहा गया कि जिले में सरना धान की पर्याप्त आवक होती है अत: इसमें सुधार कर सरना धान की मात्रा बढ़ाने तथा जिले में शत-प्रतिशत अरवा राईस मिले संचालित होने के कारण पतला धान की मात्रा रेशियों में कम करने का अनुरोध किया गया। कलेक्टर द्वारा भविष्य में सरना धान की आवक बढ़ने पर धान उठाव के अनुपात में आवश्यक संशोधन करने का आवासन दिया गया। साथ ही वर्तमान रेशियों में अधिक से अधिक डिलिवरी आर्डर जारी कराकर समयावधि में धान उठाने के निर्देश दिए गए।