कलेक्टर ने दी चुनाव की तैयारियों की जानकारी

मीडिया के साथियों से रूबरू होकर जिले में विधानसभा चुनाव 2018 की प्रशासनिक तैयारियों के संबंध में जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने दी;

Update: 2018-10-24 16:50 GMT

बेमेतरा।  मीडिया के साथियों से रूबरू होकर जिले में विधानसभा चुनाव 2018 की प्रशासनिक तैयारियों के संबंध में जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने दी। कलेक्टर ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव आयोग द्वारा आब्जर्वर (प्रेक्षक) तैनात कर दिये गये है। इनमें साजा क्षेत्र के लिए सुजित कुमार (उ.प्र.), बेमेतरा क्षेत्र के लिए रंजीत कुमार (बिहार), नवागढ़ क्षेत्र-के.वी. मुरलीधरन (तमिलनाडु) तीनों भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी हैं। इसके अलावा पुलिस प्रेक्षक के रूप में भी रत्नमनी संजीव (आईपीएस बिहार) अपनी सेवाएं देगें। इसी तरह व्ययप्रेक्षक के रूप में पोस्टल एण्ड टेलीग्राम सर्विस के अंकित आनंद को नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर ने बताया कि जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 847 बूथ स्थापित किये गए हैं। इनमें से साजा विधानसभा क्षेत्र के 99 मतदान केन्द्र  दुर्ग जिले के धमधा ब्लाक के अंतर्गत आतें हैं। इसी तरह बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के 22 मतदान केन्द्र दुर्ग जिले में समाहित हैं। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 5 लाख 85 हजार 144 है। जिलाधीष ने बताया कि वेबकास्टिग हेतु प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की संख्या 75 है। जिले में तीन पिंक बूथ स्थापित किये जाऐंगे किन्तु इसका रंग गुलाबी नहीं होगा। सेवा मतदाताओं (सर्विस वोटर्स) की संख्या 130 है जो डिफेन्स-सेना आदि में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रषिक्षण 10 एवं 11 नवम्बर को प्रस्तावित है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 26 अक्टूबर को अधिसूचना (नोटिफिकेषन) जारी होगी। उस दिन से नाम निर्देषन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 2 नवंबर निर्धारित की गई है। कलेक्टोरेट में नाम निर्देषन पत्र कार्यालयीन दिवसों में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक स्वीकार किए जा सकेंगे।  कलेक्टर ने बताया कि जिले में 62 सेक्टर अधिकारियों के साथ एक-एक मेडिकल अधिकारी की भी ड्यूटी लगाई जा रही है साथ ही मतदान दलों को स्वास्थ्य कीट उपलब्ध करवाया जायेगा।

Tags:    

Similar News