कलेक्टर ने किया लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक

साजा ब्लॉक के ग्राम धौराभाठा पहुंचकर कलेक्टर ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने प्रेरित किया और ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत बुधवार को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया गया;

Update: 2018-04-20 16:52 GMT

बेमेतरा। साजा ब्लॉक के ग्राम धौराभाठा पहुंचकर कलेक्टर ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने प्रेरित किया और ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत बुधवार को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया गया। जहां स्वच्छता को बढ़ावा देने महिला समूह धौराभाठा के कार्यों की सराहना की।

उन्होंने नागरिकों से स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घरों में शौचालय का निर्माण एवं उसका उपयोग करने की अपील करते, श्रमदान कर ग्रामीणों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया क्योंकि खुले में शौच करने से बीमारियों की आशंका बनी रहती है। इस कारण गांव के परिवेश को साफ-सुथरा रखने के लिए शौचालय का उपयोग करें। बहु-बेटियों के मान-सम्मान की रक्षा के लिए शौचालय का उपयोग जरूरी है।

इसके अतिरिक्त साजा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम परसबोड़ स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र एवं प्रायमरी एवं मिडिल स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेड़ी टू ईट, बच्चों की उपस्थित, पठन-पाठन, मध्यान्ह भोजन के संबंध में जानकारी ली और उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया।

शासकीय मिडिल स्कूल परसबोड़ के प्रधानपाठक रेवादास टंडन की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनका एक दिन का वेतन काटने के डी.ई.ओ. को निर्देश दिए। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बाद ही उनका वेतन आहरित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सी.ई.ओ. एस. आलोक, तहसीलदार साजा डी.आर. सिदार, सरपंच बंशीलाल धृतलहरे, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित।
 

Tags:    

Similar News