सीएनजी एक बार फिर 2 रुपये प्रति किलो महंगी, 6 दिन में दूसरी बार हुई बढ़ोतरी
दिल्ली-एनसीआर के लोगों पर आज सुबह-सुबह महंगाई की मार पड़ी है। दिल्ली-एनसीआप में एक बार फिर सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2022-05-21 09:24 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के लोगों पर आज सुबह-सुबह महंगाई की मार पड़ी है। दिल्ली-एनसीआप में एक बार फिर सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में सीएनजी की कीमत 2 रुपये किलो महंगी कर दी है।
इसके साथ ही दिल्ली में सीएनजी की कीमत 75.61 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं, अब नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लिए सीएनजी की कीमत 78.17 रुपये प्रति किलो हो गई है, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 83.94 रुपये प्रति किलो होगी।
छह दिनों में यह दूसरी बार है जब सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले 15 मई को सीएनजी के 2 रुपये दाम बढ़ाए गए थे।