सीएम योगी आदित्यनाथ भी कोरोना पॉजिटिव, लोगों से की ये अपील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कोरोना हो गया है;

Update: 2021-04-14 14:56 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कोरोना हो गया है। जी हां आज बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्यमंत्री योगी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है और संपर्क में आने वाले लोगों को जांच कराने के आदेश दिए हैं।

 सीएम योगी ने ट्विट कर बताया कि मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और डाॅक्टरों की सलाह का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। 

शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं।

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2021

सीएम योगी ने अपील करते हुए कहा  'प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।'

प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।

इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2021

आपको बता दें कि आज सुबह ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। 


 

Tags:    

Similar News