मुख्यमंत्री शिवराज ने नरसिंहपुर में ट्रक हादसे में श्रमिकों की मृत्यु पर शोक जताया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नरसिंहपुर जिले में एक ट्रक हादसे में पांच श्रमिकों की मृत्यु पर शोक जताते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की;

Update: 2020-05-10 10:01 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नरसिंहपुर जिले में एक ट्रक हादसे में पांच श्रमिकों की मृत्यु पर शोक जताते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

चौहान ने ट्वीट कर कहा ‘नरसिंहपुर में ट्रक पलटने से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित और घायल होने के समाचार से अत्यंत दुखी हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि। घायलों के समुचित इलाज एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए मौके पर प्रशासन के उच्च अधिकारी उपस्थित हैं। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की करबद्ध प्रार्थना करता हूं।’

नरसिंहपुर में ट्रक पलटने से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित और घायल होने के समाचार से अत्यंत दुःखी हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 10, 2020


Full View
 

Tags:    

Similar News