मुख्यमंत्री शिवराज ने सड़क दुर्घटना में थाना प्रभारी के निधन पर शोक जताया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना जिले के धरमपुर थाना प्रभारी एम डी शाहिद के सड़क दुर्घटना में निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की;
भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना जिले के धरमपुर थाना प्रभारी एम डी शाहिद के सड़क दुर्घटना में निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा ‘पन्ना ज़िले के धरमपुर थाने में पदस्थ एस आई एम डी शाहिद के सड़क दुर्घटना में निधन होने का दुखद समाचार मिला। मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस दुःखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें, यही प्रार्थना है।’
#COVID19 संदिग्ध मरीज़ की रिपोर्ट ले जाते हुए सड़क दुर्घटना में असमय काल कवलित होने वाले धरमपुर, पन्ना थाना प्रभारी श्री एमडी शाहिद को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।दुःखद घड़ी में मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें, यही प्रार्थना है।