मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए इस्तीफा लिखकर रखा: कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से विधानसभा का चुनाव लड़ सकें, इसलिए उन्होंने इस्तीफा लिखकर रखा है;

Update: 2019-02-18 17:05 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से विधानसभा का चुनाव लड़ सकें, इसलिए उन्होंने इस्तीफा लिखकर रखा है।

सक्सेना ने आज कहा कि छिंदवाड़ा की जनता चाहती है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ वहां से चुनाव लड़ें, यही इच्छा उनकी (सक्सेना) भी है, लिहाजा उन्होंने अपना इस्तीफा लिख रखा है, जिस दिन चुनाव लड़ने की बात आएगी, वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे।

ज्ञात हो कि छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से कमलनाथ सांसद हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ को छह माह में विधानसभा का चुनाव लड़ना होगा। इसके लिए छिंदवाड़ा जिले के कई विधायक अपनी सीटें छोड़ने की बात कह चुके है। 

राज्य की 15वीं विधानसभा के दूसरे सत्र के पहले दिन सक्सेना ने कहा कि वह कमलनाथ से जुड़े हुए हैं और उनकी ओर से जो निर्देश मिलेगें जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसे पूरा करेंगे। जहां तक छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार की बात है तो सभी लोग चाहते है कि नकुलनाथ वहां से चुनाव लड़ें साथ ही कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ें। 

Full View

Tags:    

Similar News