पीपापुल हादसे में नौ लोगों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के दानपुर में पीपापुल से एक सवारी गाड़ी के पलटने से नौ लोगों की हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-23 15:31 GMT
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के दानपुर में पीपापुल से एक सवारी गाड़ी के पलटने से नौ लोगों की हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखद है और वह इससे मर्माहत हैं। उन्होंने ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिए जाने का निर्देश दिया।
नीतीश कुमार ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।