लोकसभा चुनाव: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की 27 लोकसभा सीटों में 147 सभाएं
कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के पक्ष में सघन चुनाव प्रचार अभियान के दौरान 27 लोकसभा क्षेत्र की 87 विधानसभाओं में चुनाव प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में 147 जनसभाएं की
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के पक्ष में सघन चुनाव प्रचार अभियान के दौरान 27 लोकसभा क्षेत्र की 87 विधानसभाओं में चुनाव प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में 147 जनसभाएं की।
कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने 10 मार्च को आचार संहिता लगने के बाद 12 मार्च को दमोह लोकसभा क्षेत्र के हटा से चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की। कमलनाथ ने इसके बाद प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव प्रचार समाप्त होने तक लगातार पूरे प्रदेश में जनसभाएं की।
मुख्यमंत्री ने प्रचार के दौरान राज्य में बनी कांग्रेस सरकार द्वारा सिर्फ 76 दिन में कर्ज माफी सहित विधानसभा चुनाव पूर्व दिए गए वचनों में से 86 वचन पूरे करने सहित पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के 15 साल और मोदी सरकार के पाँच साल की असफलताओं और वादाखिलाफी पर प्रहार किया। उन्होंने अपनी सभी सभाओं में दोहराया कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अपने शेष वचन और कर्ज माफी की प्रक्रिया को पूरा करेगी।
मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार के दौरान प्रदेश में बंद हुए उद्योगों, किसान आत्महत्या, बेरोजगारी और अपराध में नंबर वन होने के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया और आश्वस्त किया कि अगले पाँच साल में कांग्रेस सरकार कृषि और रोजगार के क्षेत्र में एक नई क्रांति का सूत्रपात करेगी और प्रदेश के हालातों में आमूल-चूल परिवर्तन लाएगी।
उन्होंने केंद्र सरकार पर भी तीखे हमले करते हुए कहा कि नोटबंदी, जी.एस.टी. जैसे आत्मघाती कदम उठाकर जहाँ भारत की अर्थव्यवस्था को मोदी सरकार ने तहस-नहस किया वहीं हर खाते में 15 लाख रुपए डालने, प्रति वर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने, महंगाई कम करने, काला धन वापस लाने और आतंकवाद को समाप्त करने के दावों की पोल खुल गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के समय यही सरकार थी। यह हमला आज भी कई ऐसे सवालों का जवाब माँग रहा है जिस पर मोदी सरकार मौन है।
मुख्यमंत्री ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान 27 लोकसभा क्षेत्रों की 87 विधानसभाओं में 147 जनसभाएं की। उन्होंने विंध्य क्षेत्र की 4 लोकसभा सीट की 10 विधानसभा, ग्वालियर चंबल संभाग की 4 लोकसभा क्षेत्रों की 5 विधानसभा क्षेत्रों, बुंदेलखंड की 4 लोकसभा सीटों के 12 विधानसभा क्षेत्रों, महाकौशल की 4 लोकसभा सीटों, मध्य भारत की 5 लोकसभा सीटों की 15 विधानसभाओं और मालवा-निमाड़ की 8 लोकसभा क्षेत्रों की 22 विधानसभा सीटों पर पहुँचकर 147 जनसभाएं की। मुख्यमंत्री ने 23 अप्रैल, 1 मई, 3 मई, 5 मई, 8 मई, 11 मई और 14 मई को कांगेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मध्यप्रदेश दौरे के दौरान उनके साथ चुनाव प्रचार किया। वे 13 मई को श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ इंदौर, उज्जैन और रतलाम भी चुनाव प्रचार में गए।