राजस्थान में सीएम गहलोत ने डाला वोट, कहा- हमने फेल कर दिया भाजपा का प्लान

राज्यसभा चुनाव की वोटिंग शुरू होते ही पहला वोट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला है

Update: 2022-06-10 10:43 GMT

जयपुर। राज्यसभा चुनाव की वोटिंग शुरू होते ही पहला वोट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डाला है। सीएम ने वोट डालने के बाद मीडिया से कहा कि हमने बीजेपी वालों के मंसूबे खत्म कर दिए हैं। उनकी प्लानिंग थी हमारी टीम में सेंध लगाने की, लेकिन हमने उनको ऐसा करने नहीं दिया।

सीएम के बाद बसपा से कांग्रेस में आए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने राज्यसभा के लिए वोट डाला। कांग्रेस और बीजेपी के विधायक वोटिंग के लिए लाइन में लग गए हैं। दोनों ही पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने विधायकों को एरर फ्री वोटिंग के लिए हिदायतें दी हैं। इधर, पहली बार राज्यसभा चुनाव में नेटबंदी की गई।

राज्यसभा की पूरी वोटिंग और काउंटिंग के वक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद रहेंगे। सीएम अशोक गहलोत खुद पोलिंग एजेंट बने हैं, इसलिए हर कांग्रेस विधायक वोट देने के बाद सीएम को बैलेट दिखाएंगे। कांग्रेस के 108 विधायक गहलोत को वोट दिखाएंगे। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सीएम गहलोत के रिलीविंग पोलिंग एजेंट बने हैं, ऐसे में ये दोनों नेता ही वोट देखेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News