सीएम आतिशी ने कैबिनेट मंत्रियों और दिल्ली सरकार के सभी विभागाध्यक्षों के साथ की बैठक

दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कैबिनेट मंत्रियों और दिल्ली सरकार के सभी विभागाध्यक्षों के साथ सरकार के कामकाज को लेकर बैठक की;

Update: 2024-09-25 08:43 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को कैबिनेट मंत्रियों और दिल्ली सरकार के सभी विभागाध्यक्षों के साथ सरकार के कामकाज को लेकर बैठक की।

इस बैठक में आतिशी ने सभी को दिल्लीवासियों के हित में काम करने की बात कही। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि दिल्ली सरकार की सारी सुविधाएं हर एक जरूरतमंद तक पहुंचनी चाहिए।

इस बैठक में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत शामिल रहे। साथ ही दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र सहित सरकार के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली में तैनात अफसरों की पूरी जबाबदेही दिल्ली के लोगों के प्रति है। दिल्ली के लोगों द्वारा दिए टैक्स से ही हम सभी के घर चलते हैं। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिए काम करें और लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी के साथ निभाएं।

उन्होंने कहा कि सरकार के रूप में हमारी जिम्मेदारी है कि पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक भी सरकारी सुविधाएं पहुंचे और सरकार उसकी उम्मीदों पर खरी उतरे। ऐसे में दिल्ली सरकार और अधिकारी मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली में हर जरूरतमंद तक सरकारी सुविधाएं पहुंचे और उन्हें एक सम्मानजनक जीवन मिल सके।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अफसरों के काम से दिल्ली के लोगों की जिंदगी पर बड़ा प्रभाव पड़ता है, ऐसे में दिल्ली के सभी अफसरों की जिम्मेदारी है कि वो दिल्ली के लोगों की बेहतरी के लिए काम करें। सरकार के रूप में हम अधिकारियों को पूरा सहयोग देंगे।

Full View

Tags:    

Similar News