सीएम अरविंद केजरीवाल पर सचिवालय में फेंका मिर्च पाउडर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज दिल्ली सचिवालय के बाहर एक अधेड़ उम्र के शख्स ने लाल मिर्च पाउडर से हमला कर दिया;
नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज दिल्ली सचिवालय के बाहर एक अधेड़ उम्र के शख्स ने लाल मिर्च पाउडर से हमला कर दिया। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "इस हमले में केजरीवाल की आंखों को नुकसान नहीं पहुंचा है, क्योंकि उन्होंने संयोगवश चश्मा लगा रखा था।"
यह शख्स मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर उनका इंतजार कर रहा था और जैसे ही केजरीवाल बाहर आए, उसने उनके चेहरे की तरफ लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस बीच धक्का-मुक्की हुई और केजरीवाल का चश्मा टूट गया।
संदिग्ध हमलावर की पहचान अनिल कुमार शर्मा के रूप में की गई है। पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। आप ने इसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध बताया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचने के लिए किसी भी शख्स को दो स्तरीय सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ता है।