सफाई के नायकों को मिलेगा सम्मान

यूं तो किसी भी शहर के सफाई नायक उस शहर को साफ रखने में सबसे अहम जिम्मेदारी निभाते हैं;

Update: 2017-07-05 13:04 GMT

गाजियाबाद। यूं तो किसी भी शहर के सफाई नायक उस शहर को साफ रखने में सबसे अहम जिम्मेदारी निभाते हैं। इनके ऊपर ही शहर की सफाई व्यवस्था निर्भर करती है। बावजूद इसके कुछ लोग अक्सर सफाई कर्मचारियों से दूरी बनाए रखते हैं या उन्हें वह सम्मान नहीं देते हैं।

अब मेहनती सफाई कर्मचारियों और उनके काम का पूरा सम्मान मिलेगा। आरडब्ल्यूए फेडरेशन ने पहल करते हुए मेहनती सफाईकर्मियों को सम्मानित करने का ऐलान किया है।

फेडरेशन ऐसे सफाईकर्मियों को सम्मानित करेगा जो अपने काम को ईमानदारी से निभाते हैं।

फेडरेशन चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने बताया कि सफाईकर्मी हमारे तंत्र का सबसे अहम हिस्सा है। उनके ऊपर ही सफाई व्यवस्था निर्भर करती है, लेकिन आज भी लोग जात-पात, ऊंच-नीच के जंजाल से नहीं उभर पाए हैं। लोग इनका और इनके काम का सम्मान नहीं करते।

इसलिए आरडब्ल्यूए फेडरेशन ने यह निर्णय लिया है कि विभिन्न आरडब्ल्यूए के लोग अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले सफाई कर्मचारियों पर निगाह रखेंगे और उनके काम को देखेंगे। 

Tags:    

Similar News