रेल की पटरियों के आसपास कूड़े व गंदगी के अंबार, उत्तर रेलवे चलाएगा स्वच्छता अभियान
नई दिल्ली की ओर आने वाली रेल की पटरियों गंदगी के ढेर, झुग्गियों की मौजूदगी और पटरियों के किनारे डिब्बा लेकर बैठे शौच करते हुए लोग अभी भी जस के तस दिखाई देते हैं;
नई दिल्ली। नई दिल्ली की ओर आने वाली रेल की पटरियों गंदगी के ढेर, झुग्गियों की मौजूदगी और पटरियों के किनारे डिब्बा लेकर बैठे शौच करते हुए लोग अभी भी जस के तस दिखाई देते हैं। इस गंदगी से जहां देश की राजधानी में आने वाले यात्रियों, पर्यटकों, विदेशी मेहमानों के सामने जहां सफाई व समृद्घि की पोल खुलती है वहीं सरकारी दावे भी खुलकर सामने आ जाते हैं। दर्जनों स्थानों पर गंदगी से पटे पटरियों के किनारे, बेतरतीब खड़ी घास आदि रेल की पटरियों के लिए भी नुकसानदायक है।
हालांकि उत्तर रेलवे स्वच्छता अभियान शुरू करने का दावा कर रहा है और गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छता अभियान का हवाला देते हुए उत्तर रेलवे ने इसी क्रम में 15 सितम्बर 2017 से 2 अक्टूबर2017 तक विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की कार्य योजना बनाई है।
दिल्ली मंडल के प्रबंधक अंशुल गुप्ता ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सफाई अभियान का शुभारंभ किया। मौजूद जनों स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई और अत्याधुनिक ट्रैक क्लीनिंग मशीन रेलगाड़ी को नई दिल्ली स्टेशन से झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया। इस अभियान के दौरान ट्रैक क्लीनिंग मशीन रेलगाड़ी द्वारा सफाई की जाएगी।
भारतीय रेलवे की यह अपनी तरह की अकेली मशीन है जो वर्ष 2014 से काम कर रही है। हालांकि आज यहां आधुनिक सफाई उपकरणों की एक प्रदर्शनी भी नई दिल्ली स्टेशन पर आयोजित की गई। स्टेशन पर आने वाले व पटरियों के आसपास बसे लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता ही सेवा की भावना को दर्शाने वाले नुक्कड़ नाटकों का आयोजन भी किया जा रहा है। पटरियों व स्टेशन पर सफाई के लिए रेल अधिकारी समाचार पत्रों में प्रचार, टीवी पर शॉर्ट फिल्म व सोशल मीडिया पर जिंगल आदि से जागरूकता अभियान भी चलाएंगे।