सोसायटी में चला स्वच्छता अभियान
र्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से क्रासिंग रिपब्लिक स्थित महागुन मैस्कॉट सोसायटी में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया.......;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-19 12:23 GMT
गाजियाबाद। लोगों को साफ सफाई, पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से क्रासिंग रिपब्लिक स्थित महागुन मैस्कॉट सोसायटी में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इसमें सोसायटी के लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और सोसायटी के उन हिस्सों को साफ किया जहां पर काफी गंदगी रहती है।
रविवार को आयोजित स्वच्छता अभियान में एसएसपी हरिनारायण सिंह ने झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा समाज, हमारे शहर के प्रति हमारा यह फर्ज बनता है कि जिस प्रकार हम अपने घर को साफ रखते हैं।
ठीक उसी प्रकार हमें अपने शहर, गली मोहल्ले, सोसायटी को साफ रखें। एसपी यातायात एसएन सिंह ने भी स्वच्छता अभियान में भाग लिया और लोगों को साफ सफाई के प्रति प्रेरित किया। सफाई अभियान में बच्चों और बड़ों ने पूरी भागीदारी की।