लहरौद में नहर नाली की सफाई
कर्मचारी कालोनी वार्ड क्रंमाक 8 लहरौद मे नहर नाली को साफ सफाई किया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-17 16:54 GMT
पिथौरा। कर्मचारी कालोनी वार्ड क्रंमाक 8 लहरौद मे नहर नाली को साफ सफाई किया गया। साथ ही साथ आसपास को भी साफ सफाई किया गया और लोगों को अपने घर के आसपास साफ सफाई रखने अपील की गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत लहरौद के उप सरपंच रमेश सिन्हा कॉलोनी के मंगलू साहु, पैकरा सर , भोई सर ने भी अपना योगदान दिया स्वच्छता अभियान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।