जौनपुर में सफाई कर्मी की गला रेत कर हत्या

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरायख़्वाजा क्षेत्र में एक सफाईकर्मी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी;

Update: 2019-07-20 11:52 GMT

जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरायख़्वाजा क्षेत्र में एक सफाईकर्मी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी।

पुलिस ने  बताया कि बबरखा गांव निवासी सफाई कर्मी राजेश यादव (40) जिले के करंजाकला ब्लाक के करंजाकला गांव में तैनात था। शुक्रवार की देर रात वह अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था कि शादीपट्टी, गांव में धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।

आज सुबह लोगो ने उसका शव पड़ा देख कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस इस सिलसिले में दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । उधर साथी की हत्या की खबर सुनकर करंजाकला ब्लाक के सफाई कर्मी थाने पर आकर हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं ।

Full View

Tags:    

Similar News