'स्वच्छ-रेल गाड़ी' थीम पर स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत का संदेश

 स्वच्छ - रेल गाड़ी - थीम पर स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के सन्देश के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

Update: 2017-08-23 15:48 GMT

राजहरा।  स्वच्छ - रेल गाड़ी - थीम पर स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के सन्देश के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों द्वारा ट्रेनों का गहन निरीक्षण किया गया तथा ट्रेनों के भीतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधितों को पाबंध किया गया।

सभी ट्रेनों का वाशिंग लाइन, रेलवे यार्ड तथा स्टेशनों में गहन निरीक्षण किया जायेगा तथा विशेष रूप से टॉयलेट की साफ सफाई एवं लिनन की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित से संबधित गतिविधयो सम्मिलित रही। वरि.मंडल यांत्रिक इंजीनियर के नेतृत्व में गाडी संख्या 22827 पुरी - सूरत एक्सप्रेस एवं 12441 राजधानी एक्सप्रेस के पेंट्रीकार का स्वच्छता निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री आर. सुदर्शन ने संपर्क क्रांति के पेटीऊकार का निरीक्षण किया,साथ ही साथ सीटीएस एवं कैरिज एंड वैगन स्टाफ के द्वारा स्वच्छता जागरूकता हेतु काउंसलिंग भी की गई।

ओबीएचएस एवं स्वच्छता पर वरि.मंडल यांत्रिक इंजीनियर के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। ओबीएचएस कर्मचारियो द्वारा किए जा रहे सफाई कार्यो, जिम्मेदारियो के साथ - साथ गाडियो को स्वच्छ किए जाने वाले उपकरणो , फिनाईल , रूम स्प्रे, लिक्विड शोप आदि की उपलब्धता का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जनशताब्दी एक्सप्रेस के निरीक्षण पर गाड़ी की साफ सफाई का कार्य संतोषजनक पाई गई।

उपरोक्त गाडियो मे बायो टॉयलेटो का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान 2 चोक बायो टायलेट को साफ कराया गया। इस दौरान जनरल से लेकर एसी कोचों तक सभी कोचो की स्वच्छता की जाच की गई।

गाडियो के कारिडोर की साफ सफाई करायी गयी। इस दौरान यात्रियो के साथ संवाद किया गया और उन्हे बायो टायलेट को उपयोग करने के बारे में बताया गया। बीएमवाई जोन 1 में सब्जी मार्केट परिक्षेत्र की साफ सफाई की गई। रेलवे के द्वारा तत्काल अपेक्षित कार्यवाही के द्वारा समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। इसी उपरोक्त समस्त क्रार्यक्रमों में मंडल के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

Tags:    

Similar News