स्वच्छ भारत के लिए जीवन शैली बदलना जरूरी: पुरी

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए “जीवन शैली में परिवर्तन” करने की आवश्यकता है;

Update: 2017-10-03 16:10 GMT

नयी दिल्ली। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए “जीवन शैली में परिवर्तन” करने की आवश्यकता है। 

 पुरी ने यहां स्वच्छ भारत अभियान की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि देश भर में शहरी क्षेत्रों में 66 लाख घरों में शौचालयों का लक्ष्य है जिसमें से 38 लाख शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है और 14 लाख शौचालयों का निर्माण प्रगति पर है। अभियान के तहत पांच लाख सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों के लक्ष्य के मुकाबले दो लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण अब तक किया जा चुका है। 

उन्होेंने कहा कि लोगों को स्वच्छता को अपने स्वभाव में शामिल करना चाहिए। यह एक आदत की तरह होना चाहिए और आपके स्वभाव में शामिल होना चाहिए। लोगों को ऐसी जीवन शैली अपनाने का प्रयास करना चाहिए जिससे कम से कम कूड़ा कचरे का उत्सर्जन हो। इससे स्वच्छता की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी। 

 पुरी ने कहा कि अभियान के तहत ठोस कचरा प्रबधंन पर विशेष जोर दिया जा रहा है और शहरी क्षेत्रों में पूरे ठोस कचरे को परिवर्तित कर 500 मेगावॉट बिजली और 50 लाख टन से अधिक कूडे की खाद बनाने के प्रयास जारी है। 

उन्होंने कहा कि स्वच्छता ‘जन्मसिद्ध’ अधिकार होने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी भी है। एक पखवाड़े चले स्वच्छता ही सेवा अभियान में शहरी क्षेत्रों में 80 लाख से अधिक लोगों ने 3.5 लाख से अधिक गतिविधियों में भागीदारी की। 

Full View

Tags:    

Similar News