मोदी को आचार संहिता उल्लंघन के एक और मामले में क्लीन चिट
चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक और मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को क्लीन चिट दे दी;
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक और मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को क्लीन चिट दे दी।
आयोग ने श्री मोदी को लातूर में दिये गये भाषण में पुलवामा के शहीदों के नाम पर वोट मांगने के मामले में क्लीन चिट दे दी। उसने मंगलवार को प्रधानमंत्री के महाराष्ट्र के वर्धा में एक अप्रैल को हुई चुनावी रैली में अपने भाषण में केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधने के मामले को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना था।
गौरतलब है कि विपक्षी दलों ने इन दोनों मामलों मे आयोग से शिकायत की थी। वर्धा भाषण के मामले में 30 दिन बाद और लातूर मामले में 20 दिन बाद आयोग ने फैसला सुनाया है। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लातूर में दिये गये भाषण को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है।
आयोग ने नौ अप्रैल को लातूर जिले के औसा में दिए गए भाषण के बारे में महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी की रिपोर्ट मांगी थी। आयोग ने रिपोर्ट का अध्यन करने पर पाया कि चुनाव प्रचार के बारे में जो निर्देश जारी किये गये थे, श्री मोदी का भाषण उसका उल्लंघन नहीं करता है। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि श्री मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से पुलवामा शहीदों के नाम पर वोट मांगा था जिस पर काफी हंगामा हुआ था।