डेरा हिंसा में हुये नुकसान के दावे आमंत्रित
जिला प्रशासन ने एक सार्वजनिक नोटिस में माध्यम से प्रभावितों को 15 दिन के भीतर अपने नुकसान की जानकारी देने को कहा जिसका आकलन कर मुआवजे के लिए सरकार को भेजा जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-06 21:32 GMT
सिरसा। अदाहरियाणा में सिरसा जिला प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को यौन शोषण मामले में पंचकूला की सीबीआई लत के दोषी करार दिये जाने के बाद डेरा समर्थकों के उपद्रव और हिंसा में हुये नुकसान का प्रभावित लोगों से ब्यौरा देने को कहा है ताकि इसकी भरपाई की जा सके।
जिला प्रशासन ने एक सार्वजनिक नोटिस में माध्यम से प्रभावितों को 15 दिन के भीतर अपने नुकसान की जानकारी देने को कहा जिसका आकलन कर मुआवजे के लिए सरकार को भेजा जाएगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने प्रशासन को उपद्रव के दौरान हुए नुकसान का जल्द आकलन करने के निर्देश दिए हैं।
इसके लिए जिला प्रशासन ने अतिक्ति उपायुक्त के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की है जो नुकसान के दावे स्वीकार करेगी।