श्रीनगर में गोलीबारी के दौरान नागरिक की मौत
श्रीनगर में खोज एवं तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी में आज एक नागरिक की मौत हो ग;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-27 10:08 GMT
श्रीनगर। श्रीनगर में खोज एवं तलाशी अभियान के दौरान गोलीबारी में आज एक नागरिक की मौत हो गई। आतंकवादियों के क्षेत्र में होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद कमारवाड़ी क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया।
प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक, अभी तक सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी नहीं हुई है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान सलीम मलिक के रूप में हुई है, जिसकी मौत गोली लगने से हुई है।
अधिकारियों ने यहां कर्फ्यू लगा दिया है और जम्मू एवं कश्मीर और इससे सटे बडगाम जिले में एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।