आईटी सेल की कार्यशाला में आगामी चुनाव पर मंथन
प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर आईटी सेल टीम का गठन होने के बाद आईटी सेल रायपुर जिला व रायपुर ग्रामीण की प्रथम बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित हुई;
रायपुर। प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर आईटी सेल टीम का गठन होने के बाद आईटी सेल रायपुर जिला व रायपुर ग्रामीण की प्रथम बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित हुई। इस बैठक में आईटी सेेल रायपुर जिला की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें रायपुर जिला एवं ग्रामीण के आईटी सेल के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस कार्यशाला में आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया।
बैठक के मुख्यअतिथि भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने टीम के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया में काम करने को लेकर मार्ग दर्शन दिये एवं उन्होने कहा कि आईटी सेल के कार्यकर्ता को कहा कि चुनाव में जीत दिलाने का सबसे बड़ी जिम्मेदारी आईटी सेल, सोशल मीडिया के जरिए करते है ये वह विस्कोटक है जो धामाके के साथ छोटी सी बात बड़े आसानी से देशभर में मिनटो पहुँचाते है।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल प्रदेश संयोजक दीपक मस्के, रायपुर जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल, रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष गुलाब टिकरिया, जिला आईटी सेल संयोजक सुनील पिल्लई, जिला संयोजक ग्रामीण शांतनु सिन्हा, समेत पार्टी के पदाधिकारी शामिल थे। बैठक का कार्यक्रम सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक चली जिसमें जिसमें सोशल मीडिया से जुड़ी जानकारी फसबुक, वाट्सएप, ट्विटर, मैसेज, आडियो-वीडियो क्रॉनफ्रेंस समेत अन्य जानकारी दी गई। वही आईटी सेल टीम चुनाव को लेकर क्या-क्या करना है और पार्टी को जीत दिलाने सोशल मीडिया ज्यादा-ज्यादा प्रचार-प्रसार करेगें ।
बैठक का संचालन जिला सह संयोजक तोषण साहू ने किया बैठक में मुख्य रूप से मितुल कोठारी, अभजीत पाण्डे, पुनम शर्मा, देवदत्त आर्या, रवि मिश्रा, सोनू नायक, निप्रेन्द्र पटेल, सौरभ कौतूक, मनीष श्रीवास्तव, श्रवण मिश्रा, सतीश निषाद, अमित अग्रवाल आशीष मटरेजा आदि सैकड़ो की संख्या में आईटी सेल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।