देश के आंतरिक व वाह्य खतरा पर हुआ मंथन

 हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान में विचार गोष्ठी का आयोजन विक्ट्री वर्ल्ड स्कूल स्वर्ण नगरी में हुआ;

Update: 2018-01-01 13:03 GMT

ग्रेटर नोएडा। हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान में विचार गोष्ठी का आयोजन विक्ट्री वर्ल्ड स्कूल स्वर्ण नगरी में हुआ। कार्यक्रम में हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त संगठन मंत्री गोपालजी ने मुख्य वक्ता के रूप में कायक्रम को संबोधित करते हुए विस्तार से बताया कि आंतरिक सुरक्षा को खतरा के दो कारण है, पहला हार्डवाद, दूसरा सॉफ्टवाद।

हार्डवाद को विस्तार से बताते हुए कहा कि हार्डवाद में सीमाओं पर संघर्ष के साथ हो रही घुसपैठ, सामूहिक अपराध, नक्सलवाद, माववाद, आतंकवादियों द्वारा नरसंघार आदि है। दूसरा कारण बताया सॉफ्टवाद जिसमें नशीले पदार्थ, लव जिहाद, जनसंख्या विस्फोट, सरियत कानून, भारत विरोधी विचारधारा से युवाओं को भ्रमित करना, गांव-गांव गली-गली में फेरी लगाने वाले के द्वारा षड़यंत्र आदि।

गोपालजी ने आगे कहा कि देश में आन्तरिक सुरक्षा देश के आमजन मानस के लिए बड़ी समस्या के रूप में उभर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News