युवेंटस छोड़ मेनचेस्टर यूनाइटेड पहुंचे रोनाल्डो
मेसी के बाद अब एक और स्टार प्लेयर ने अपना क्लब बदल लिया है। फुटबॉल फैंस की तरफ से इस बदलाव पर कई तरह के रिएक्शंस आये हैं.;
By : एजेंसी
Update: 2021-08-28 20:07 GMT
मेसी के बाद अब रोनाल्डो ने भी अपना फुटबॉल क्लब बदल लिया है। वे युवेंटस छोड़ के अपने पुराने क्लब मेनचेस्टर यूनाइटेड के साथ जुड़ गए हैं। उनके फैंस इस खबर से काफी खुश हैं। क्लब ने ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि की है।