मसीही समुदाय ने कब्रिस्तान में चलाया स्वच्छता अभियान
मसीही समाज के कब्रिस्तान को ठीक करने के लिए मसीही युवा मण्डल सामने आया और समाज की युवा अब कब्रिस्तान की देख रेख करेंगे और इसके लिए कार्य भी करेंगे। आज पहले दिन युवाओं ने कब्रिस्तान में पहुंचकर स्वच्छत;
तखतपुर। मसीही समाज के कब्रिस्तान को ठीक करने के लिए मसीही युवा मण्डल सामने आया और समाज की युवा अब कब्रिस्तान की देख रेख करेंगे और इसके लिए कार्य भी करेंगे। आज पहले दिन युवाओं ने कब्रिस्तान में पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाया और स्वच्छता के प्रति संदेश दे दिया।
नगर के मसीही समाज का कब्रिस्तान शहर के अंतिम छोर पर है कब्रिस्तान में किसी भी के द्वारा रख रखाव नही करने के कारण कब्रिस्तान अव्यवस्थित हो गया था किसी के निधन पर जब सामाज के लोग जब कब्रिस्तान पहुंचते थे तब फैली अव्यवस्था को देखकर पीड़ा होती थी बीते दिनों मसीही समाज के मसीही युवा वेलफेयर एण्ड डेवलपमन्ट ने बैठक आहूत की और बैठक में निर्णय लिया कि कब्रिस्तान के उत्थान और उसके रख रखाव के लिए समाज द्वारा विशेष रूप से ध्यान देगा। आज प्रथम रविवार को मसीही युवा वेलफेयर एण्ड डेवलपमन्ट के युवाओं संकेत सामुएल, बबला डान, गोमेद दास, राजू जार्ज, आवेश जान, मुकेश, निक्कु अमित स्टाक, मनीष प्रसाद आदि उपस्थित थे।
अजय लुथर,समीत सामुएल, निरज मसीह, रिचर्ड जार्ज, सामुएल दास शैलेन्द्र वालेश, मुकेश मसीह, , रितेश राज, शैलेन्द्र मसीह, रितु राज बंसल, अमरजीत पन्ना, मुकेश प्रसाद, मुकेश दान, आषीश प्रसाद, यश बक्श समीर मसीह, कमल कांत मसीह सहित अन्य उपस्थित रहे।