एप्पल वेब सीरीज 'डिफेंडिंग जेकब' में नजर आएंगे क्रिस इवांस
अभिनेता क्रिस इवांस एप्पल वेब सीरीज 'डिफेंडिंग जेकब' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-22 12:49 GMT
लॉस एंजेलिस। अभिनेता क्रिस इवांस एप्पल वेब सीरीज 'डिफेंडिंग जेकब' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, 'द इमिटेशन गेम' के निर्देशक मॉर्टन टाल्डम द्वारा निर्देशित यह थ्रिलर सीरीज विलियम लांडे के 2012 के इसी नाम से सर्वाधिक बिकने वाले उपन्यास पर आधारित है।
'डिफेंडिंग जेकब' को मार्क बॉमबैक ने लिखा है और वह इसके एग्जिक्यूटिव प्रॉड्यूसर भी हैं।