ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने लगाया चौपाल
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जनपद पंचायत कोरबा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिये चौपाल लगाई गई;
कोरबा। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जनपद पंचायत कोरबा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ने और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिये चौपाल लगाई गई।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन-ग्रामीण विकास मंत्रालय का उद्वेश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को देश की मुख्यधारा से जोड़कर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देकर आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है। इसे ध्यान में रखकर ही मंत्रालय ने जून 2011 में आजीविका-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की शुरूआत की थी। जनपद पंचायत कोरबा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चाकामार व चीतापाली में बिहान योजना के अंतर्गत सीआरपी के तहत महिलाओं द्वारा समूह का गठन किया गया। ग्रामीणों को सक्षम और प्रभावशाली संस्थागत मंच प्रदान कर उनकी आजीविका में निरंतर वद्धि करनाए वित्तीय सेवाओं तक उनकी बेहतर और सरल तरीके से पहुंच बनाना और उनकी पारिवारिक आय को बढ़ाना है।
इसके लिए मंत्रालय को विश्व बैंक से आर्थिक सहायता मिलती है। आजीविका-एनआरएलएम ने स्व सहायता समूहों तथा संघीय संस्थानों के माध्यम से देश के 600 जिलों, 6000 प्रखंडों, 2.5 लाख ग्राम पंचायतों और छह लाख गांवों के 7 करोड़ ग्रामीण गरीब परिवारों (बीपीएल) को दायरे में लाने का और 8 से 10 साल की अवधि में उन्हें आजीविका के लिए आवश्यक साधन जुटाने में सहयोग देने का संकल्प किया है, जो एक कार्यक्रम के माध्यम से पूरा होगा। इसके अतिरिक्त गरीब जनता को अपने अधिकारों और जनसेवाओं का लाभ उठाने में, तरह-तरह के जोखिम उठाने में और सशकितकरण के बेहतर सामाजिक संकेतकों को समझने में मदद मिलेगी।
आजीविका-एनआरएलएम इस बात में विश्वास रखता है कि गरीबों की सहज क्षमताओं का सदुपयोग हो और देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था में उनका योगदान हो, जिसके लिए उनकी सूचना, ज्ञान, कौशल, संसाधन, वित्त तथा सामूहिकीकरण से जुड़ क्षमताएं विकसित की जाएं। इस अवसर पर एपीओ प्रीति पवार, सीईओ गोपाल मिश्रा, डीपीएम महेश सिन्हा, एडीईओ बीपी राठौर, ज्योति राज, सरपंच श्याम कुमार राठिया, सचिव ईश्वर धीरहे, तौलीपाली से भागवत सिंह नगेशिया, सचिव हेमलता सोनी सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित थे।