अमित शाह के बाद जेपी नड्डा से मिले चिराग पासवान- नड्डा ने किया एनडीए में औपचारिक स्वागत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर एनडीए गठबंधन में शामिल होने की औपचारिक जानकारी उन्हें दी;

Update: 2023-07-18 07:51 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर एनडीए गठबंधन में शामिल होने की औपचारिक जानकारी उन्हें दी।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने चिराग पासवान के एनडीए गठबंधन में शामिल होने के निर्णय की जानकारी साझा करते हुए औपचारिक तौर पर उनका एनडीए गठबंधन में स्वागत भी किया। चिराग पासवान के साथ मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, "चिराग पासवान से दिल्ली में भेंट हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया है। मैं उनका एनडीए परिवार में स्वागत करता हूं।"

जेपी नड्डा से पहले चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी मुलाकात कर एनडीए गठबंधन में शामिल होने और 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर चर्चा की थी। चिराग पासवान ने अमित शाह के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, "आज नई दिल्ली में देश के गृह मंत्री अमित शाह से गठबंधन के मुद्दों को लेकर सकारात्मक चर्चाएं हुई।"

आपको बता दें कि मंगलवार शाम को 5 बजे दिल्ली के अशोक होटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में एनडीए गठबंधन की बैठक होगी। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक से एक दिन पहले सोमवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए यह दावा किया कि एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए अब तक 38 घटक दल अपनी स्वीकृति दे चुके हैं और मंगलवार को यह संख्या बढ़ भी सकती है।

Full View

Tags:    

Similar News