चाइनीज नागरिक को धोखाधड़ी के मामले में किया गिरफ्तार
दादरी कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक चाइनीज नागरिक को गिरफ्तार किया है;
ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक चाइनीज नागरिक को गिरफ्तार किया है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी ने 27 लाख रुपए की नगदी समेत करीब सवा करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी।
पुलिस अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। वीजा व पासपोर्ट की भी जांच की जा रही है। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित चल रहे चाइनीज नागरिक हे हॉमिन को गिरफ्तार किया गया है।
वर्तमान में सेक्टर-54 गुरूग्राम हरियाणा में रहने वाले हे हॉमिन पर 27 लाख रुपए व कार्य करने का सामान धोखाधड़ी करने का आरोप है। आरोपी के खिलाफ अप्रैल 2021 में केस दर्ज कराया गया था। घटना से बाद से फरार चल रहे आरोपी को दादरी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को हायर कंपनी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया।
एडीसीपी ने बताया कि आरोपी के वीजा पासपोर्ट की जांच के साथ उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।