चीन : कोयला खदान में हुई दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 13 हुई

चीन के शांदोंग प्रांत की एक कोयला खदान में हुए एक हादसे में मरने वालों की संख्या 13 गई

Update: 2018-10-28 11:47 GMT

बीजिंग। चीन के शांदोंग प्रांत की एक कोयला खदान में हुए एक हादसे में मरने वालों की संख्या 13 गई है जबकि आठ श्रमिक अभी भी फंसे हुए हैं। समाचार एंजेसी सिन्हुआ ने बताया, चट्टान के विस्फोटित होने से 74 मीटर की गहरी सुरंग के दोनों सिरे बंद हो गए थे।

अधिकारियों ने कहा, बचावकर्मियों ने रविवार सुबह छह बजे तक सुरंग से 42 मीटर की दूरी तय कर ली है और 32 मीटर की दूरी पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं।

यह दुर्घटना 20 अक्टूबर को युंचेंग काउंटी की लोंग्युन कोयला खनन कंपनी के क्षेत्र में हुई है।

दुर्घटना के दौरान 22 लोग फंस गए थे जिसमें से अब तक केवल एक श्रमिक को ही जीवित बचाया जा सका है।
 

Full View

Tags:    

Similar News