अमेरिका को पछाड़कर दुनिया का सबसे अमीर देश बना चीन : रिपोर्ट

पिछले दो दशकों में वैश्विक संपत्ति तीन गुना हो गई है, जिसमें चीन सबसे आगे है और उसने अमेरिका को पछाड़ते हुए दुनिया भर में शीर्ष स्थान हासिल किया है;

Update: 2021-11-16 23:44 GMT

नई दिल्ली। पिछले दो दशकों में वैश्विक संपत्ति तीन गुना हो गई है, जिसमें चीन सबसे आगे है और उसने अमेरिका को पछाड़ते हुए दुनिया भर में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

ब्लूमबर्ग की एक हालिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मैकिंजी एंड कंपनी ने दस देशों की बैलेंस शीट का अध्ययन किया है जो दुनिया की कुल आय का 60 प्रतिशत अपने पास रखते हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले दो दशकों में वैश्विक निवल संपत्ति में चीन का योगदान लगभग एक तिहाई है।

ज्यूरिख में मैकिन्से ग्लोबल इंस्टीट्यूट के एक पार्टनर जान मिशके ने एक साक्षात्कार में कहा, "हम अब पहले से कहीं ज्यादा अमीर हैं।"

अध्ययन के अनुसार, दुनिया की आय को लेकर किया गया अध्ययन ये बताता है कि 2000 में दुनिया की कुल संपत्ति 156 खरब डॉलर थी, जो 2020 में तीन गुना बढ़कर 514 खरब डॉलर हो गई है।

इस बढ़त में एक तिहाई हिस्सा चीन का है।

Full View

Tags:    

Similar News