प्राकृतिक रिजर्व में खनन पर चीन ने लगाया प्रतिबंध
चीन सरकार ने पश्चिमी शिंजिआंग प्रांत के एक प्राकृतिक रिजर्व में प्रदूषण के मामले को गंभीरता से लेते हुए खनन संबंधी गतिविधियों पर रोक लगा दी है;
बीजिंग। चीन सरकार ने पश्चिमी शिंजिआंग प्रांत के एक प्राकृतिक रिजर्व में प्रदूषण के मामले को गंभीरता से लेते हुए खनन संबंधी गतिविधियों पर रोक लगा दी है।
संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि शिंजिआंग प्रशासन ने अल्तन सरकारी रिजर्व में 69 खनन परियोजनाओं पर रोक लगा दी है और इस निर्णय के बाद 46,800 वर्ग किलोमीटर में सभी तरह की खनन संबंधी गतिविधियों थम जाएगी। इस क्षेत्र में जंगली यॉक तथा गधे की प्रजातियां पायी जाती हैं जिन्हें संकटापन्न घोषित किया जा चुका है।
पिछले तीन दशकोें में चीन की अर्थव्यवस्था में खनन क्षेत्र की भूमिका काफी रही है जिसने अार्थिक विस्तार को बढ़ावा दिया है लेकिन पर्यावरण मानकों के लचर तरीके से पालन के चलते भूमि तथा पानी पर प्रदूषण की मार सबसे अधिक पड़ी है और ये संसाधन मानवीय उपयोग के लायक भी सुरक्षित नहीं माने जा रहे हैं।