चीन, ईयू ने अमेरिकी 'संरक्षणवाद' का विरोध किया

चीन और ईयू ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बीजिंग और ब्रसेल्स पर लगाए गए व्यापारिक कर की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में संरक्षणवाद और एकपक्षीय नीति को खारिज कर दिया;

Update: 2018-06-26 00:04 GMT

बीजिंग। चीन और यूरोपीय संघ(ईयू) ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बीजिंग और ब्रसेल्स पर लगाए गए व्यापारिक कर की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में संरक्षणवाद और एकपक्षीय नीति को खारिज कर दिया। चीन के उप प्रधानमंत्री लियु हे ने बीजिंग में यूरोपीय संघ के रोजगार, विकास दर, निवेश और प्रतिस्पर्धात्मकता के उपाध्यक्ष जिर्की कटैनेन से मुलाकात के बाद कहा, "दोनों पक्ष व्यापारिक संबंध में एकपक्षीय और संरक्षणवाद का विरोध करने को लेकर सहमत हुए हैं।"

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, "चीन और ईयू 'वैश्विक अर्थवस्वस्था' पर असर डालने वाले इस तरह के कार्य को टालना चाहते हैं।"

अमेरिकी सरकार ने कुछ दिन पहले चीन और ईयू के उप्तादों पर कई तरह के कर लगाने की धमकी दी थी।

Full View

Tags:    

Similar News