चीन के शहर हांगझोउ को मिली 2022 एशियाई पैरा खेलों की मेजबानी

एशियाई पैरालम्बिक समिति (एपीसी) ने रविवार को कहा कि चीन के शहर हांगझोउ को 2022 एशियाई पैरा खेलों की मेजबानी दी गई है;

Update: 2018-09-17 16:44 GMT

शारजाह। एशियाई पैरालम्बिक समिति (एपीसी) ने रविवार को कहा कि चीन के शहर हांगझोउ को 2022 एशियाई पैरा खेलों की मेजबानी दी गई है।

एपीसी अध्यक्ष माजिद राशिद और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तारेक सोउ ने जुलाई में होंगझोउ का दौरा किया था। एपीसी के ये दो शीर्ष अधिकारी होंगझोउ की मेजबानी सम्बंधी प्रस्तुती से काफी प्रभावित नजर आए थे और इसी को ध्यान में रखते हुए चीन के इस शहर को पैरा खेलों की मेजबानी सौंपी गई।

एपीसी ने अपने बयान में कहा है कि माजिद और सोउ ने पाया कि होंगझोउ के पास 2022 में पैरा खेलों की मेजबानी के लिए सभी जरूरी संसाधन हैं।

Tags:    

Similar News