चीन :जियांगसू में आग लगने से 22 की मौत
चीन के पूर्वी प्रांत जियांगसू में अाज एक घर में आग लगने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-17 11:59 GMT
बीजिंग। चीन के पूर्वी प्रांत जियांगसू में अाज एक घर में आग लगने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी और इस घटना के संबंध में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया हैं।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक स्थानीय अधिकारी के हवाले से कहा है कि चांगशू शहर में दो मंजिला एक इमारत में तड़के आग लग गयी।
अाग में झुलसकर 22 लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य झुलस गये।